शरद पूर्णिमा के दिन ये शुभ संयोग बढ़ा रहे दिन का महत्व
- rajeshseo121
- Oct 10, 2022
- 1 min read
Sharad Purnima: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है शरत पूर्णिमा| इस वर्ष 09 अक्टूबर को मनाई जाएगी शरत पूर्णिमा/Sharad Purnima
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 09 अक्टूबर, प्रातः 03:42 से
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 10 अक्टूबर, रात्रि 02:24 तक
शरत पूर्णिमा शुभ पूजा मुहूर्त: 09 अक्टूबर, शाम 07:31 से रात्रि 09:03 तक
मान्यता है कि इस दिन आकाश से होती है अमृत वर्षा
ये दिन माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए होता है बेहद ख़ास
इस दिन शुभ मुहूर्त में माँ लक्ष्मी की पूजा करने से प्राप्त होती है अपार कृपा
चंद्र ग्रह के दोषों से छुटकारा पाने के लिए भी यह दिन है बेहद लाभकारी
इस पवित्र दिन पर समुद्र मंथन से प्रकट हुई थी माँ लक्ष्मी
प्राचीन मान्यता अनुसार इस दिन माँ लक्ष्मी जी का पृथ्वी पर होता है विचरण
इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना होता है बेहद शुभ
इस पावन दिवस पर रात्रि में खीर बनाने की भी है परंपरा
इस ख़ीर को चंद्रमा की चांदनी में रखने से उसमें हो जाता है अमृत का प्रवेश
इस ख़ीर को माता लक्ष्मी को भोग लगाकर ग्रहण करने से दूर होती है आर्थिक तंगी
यदि आप करवा चौथ पुजा शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/Today's Panchang पढे या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढने के लिऐ यहा क्लिक करें।
Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/10/sharad-purnima-2022.html
留言