top of page

Shani Puja Tips - शनिदेव की पूजा करते वक्त भूलकर भी न करें ये काम

  • rajeshseo121
  • Jan 18, 2024
  • 2 min read

Shani Puja ke Niyam: शनिदेव की पूजा करने के 5 नियम, भूलकर भी शनिवार को न करें ये गलती



धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित किया गया है, इस दिन कर्म और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं और शनि की पूजा करते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है।


शनि देव की पूजा करते समय कभी भी इनके सामने दीपक नहीं जलाए

दीपक किसी पीपल के पेड़ के नीचे जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं



शनि पूजा में कभी भी लाल रंग वस्तु का प्रयोग नहीं करना चाहिए

लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है और मंगल शनि के शत्रु ग्रह हैं

शनिवार के दिन नीले या काले रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए


शनि देव की पूजा में तांबे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए

ज्योतिष में तांबे का संबंध सूर्यदेव से माना गया है और शनि देव सूर्य के परम शत्रु हैं

शनि देव की पूजा में हमेशा लोहे के बर्तनों का ही इस्तेमाल करें


शनि देव की पूजा कभी भी उनकी मूर्ति के सीधे सामने खड़े होकर नहीं करें

ऐसा करने से शनि की कुदृष्टि पड़ती है और जीवन में कष्ट बढ़ते हैं

शनि देव की पूजा हमेशा मूर्ति के दाएं या बाएं खड़े होकर ही करना चाहिए




शनि देव की पूजा कभी भी उनकी आंखों में आंखें डालकर नहीं करें

शनि पूजा के समय शनि देव की मूर्ति की बजाय उनके शिला रूप के दर्शन करें

शनि देव को तेल अर्पित करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि तेल चढ़ाते समय इधर-उधर ना गिरे

घर में शनिदेव की पूजा पश्चिम दिशा की तरफ बैठ कर शनि देव का ध्यान करें और उन्हें प्रणाम करें


Comentarios


Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2023 by Train of Thoughts. Proudly created with Wix.com

bottom of page