top of page

पितरों की नाराजगी का संकेत हैं घर में हो रही ऐसी घटनाएं!

  • rajeshseo121
  • Sep 10, 2022
  • 1 min read

Pitra Paksha: हिंदू धर्म में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण-श्राद्ध आदि कर्म किए जाते हैं। इसके लिए 15 दिन का पितृ पक्ष/Pitra Paksha समर्पित किया गया है। इन 15 दिनों के दौरान पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान-उपाय करते हैं। यदि पितृ नाराज हो जाएं तो जीवन में कई तरह के संकटों का सामना करना पडता है। यदि मृतक का अंतिम संस्कार विधि-विधान से न हो, पितरों की शांति के तर्पण-श्राद्ध न किया जाए या पिंडदान न किया जाए तो व्यक्ति पर पितृ दोष लगता है। कई बार पूर्व जन्‍म से भी पितृ दोष/Pitra Dosha आता है।

पितरों के नाराज होने के संकेत

पितृ दोष के कारण व्यक्ति को मेहनत करने के बाद भी फल नहीं मिलता है

व्यापार में नुकसान, करियर में रुकावट भी आती हैं

पितृ दोष के कारण वैवाहिक जीवन में समस्या/Issues in Married Life आ सकती है

अविवाहितों के विवाह में बेवजह बाधाएं आती हैं/Delay in marriage

पूजा-पाठ और दान का शुभ फल नहीं मिलता है

घर के एक ही सदस्य के खाने में बार-बार बाल निकलना

घर में अकारण ही दुर्गंध आना और उसका कारण पता नहीं चलना

सपने में बार-बार पूर्वजों का दिखना या रोना

बिना किसी शारीरिक समस्या के संतान न होना



Pitra Dosha Calculator: जानें क्या आपके कुंडली में है पितृ दोष



पितृ दोष से निजात पाने के उपाय

पिंडदान करें, गौ-दान करें, कौवों को भोजन देना

पितरों की शांति के लिए अनुष्ठान व उपाय करना

भगवान भोलेनाथ का ध्यान करते हुए

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय च धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात मंत्र का रोजाना जाप करें


Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/09/pitro-ke-naraj-hone-ke-sanket.html

Comments


Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2023 by Train of Thoughts. Proudly created with Wix.com

bottom of page