Venus Transit 2023: 7 जुलाई को शुक्र सूर्य की सिंह राशि में करेंगे प्रवेश/Venus Transit in Cancer और 23 जुलाई को सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे फिर 7 अगस्त को कर्क राशि में लौट आएंगे
मेष राशि
मेष राशि वाले के लिए शुक्र का गोचर बेहद शुभ रहेगा
अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकता है
आय के नये स्रोत खुलेंगे
वृषभ राशि
मालव्य राजयोग जीवन में लाभदायक साबित होगा आपकी राशि में शनि देव ने भी शश महायोग/Shasha Yoga बनाया है
इस समय आपकी इनकम में तो वृद्धि होगी व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा
मिथुन राशि
कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा
यात्राओं के लिए जाने के लिए शुभ समय है
अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी
संतान के हित की पूर्ति होगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा/Health Prediction by birth chart
सिंह राशि
इस दौरान कार्यक्षेत्र और कारोबार में अच्छी उन्नति होगी
बेरोजगार लोगों को इस समय रोजगार मिल सकता है
जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है/Career Growth as per astrology
व्यापारियों को अच्छा धन लाभ हो सकता है
वृश्चिक राशि
शुक्र के गोचर से वृश्चिक राशि मालव्य राजयोग का निर्माण होगा
इस दौरान आकस्मिक धन लाभ होगा
यात्रा में सफलता और मान सम्मान बढ़ाने के योग
व्यापारियों के लिए अनुकूल समय होगा और स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा
कुंभ राशि
कुंभ राशि के वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी
प्रेम जीवन और पार्टनर के साथ संबंध सुधरेंगे
अविवाहित के विवाह के योग बनेंगे
व्यापार में लाभ के संकेत है/Business Growth as per astrology
आकस्मिक धन लाभ हो सकता है
यदि आप अपनी राशि का मासिक राशिफल/Monthly Horoscope या दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comentarios