top of page

Surya Rashi Parivartan: सूर्य तुला राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए बेहद ही संघर्षपूर्ण समय

सूर्य का कन्या राशि से निकलकर तुला में प्रवेश करना तुला राशि गोचर कहलाता है. इस समय पर सूर्य का संक्रमण काल अब तुला में होगा. तुला राशि सूर्य की नीचस्थ राशि भी हैं इस कारण ज्योतिष शास्त्र में इस समय तुला के कुछ विशेष प्रभाव अवश्य प्रभावित होते हैं.

सूर्य का तुला राशि में प्रवेश / Sun Enter in Libra का समय 17 अक्टूबर 2021 को रविवार के दिन होगा. सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला में जाने का समय दोपहर 13:00 मिनट के करीब होगा. ये समय सूर्य के उत्तरी गोलार्द्ध से आगे बढ़ते हुए दक्षिणी गोलार्द्ध में जाने का समय भी होता है.

सूर्य के शुक्र के स्वामित्व की तुला राशि में आने पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इस समय पर सूर्य का संबंध विलासिता के साथ होता है जो एक काफी रोचक स्थिति होती है व्यक्ति में सौंदर्य की परख भी अलग दिखाई देती है. सुंदरता के प्रति लगाव भी बनेगा एवं कामकाज में बारीकी से किया जाने वाला काम उत्कृष्ट होगा. इस स्थिति में व्यक्ति के स्वभाव में दया एवं सौम्यता का भाव भी होगा. वैचारिक गतिरोध भी होंगे और अस्थिरता का भी प्रभाव दिखाई देगा.

मेष राशि - मेष राशि के लिए सूर्य का गोचर सप्तम भाव / Sun in Seventh House पर होगा. इस स्थान पर सूर्य की स्थिति संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इस स्थान पर साझेदारी से जुड़े काम में आप की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रह सकती है. किसी नए व्यक्ति के साथ मुलाकात आपकी सोच पर असर डालने वाली होगी. वैवाहिक जीवन में साथी के साथ कुछ तनाव एवं वैचारिक मतभेद की स्थिति भी परेशानी उत्पन्न कर सकती है, इसलिए आवश्यक है की अपने संबंधों में जीतना प्रेम व शांति के साथ काम लिया जाएगा उतना स्थिति नियंत्रण में होगी. वृष राशि - वृष राशि के लिए सूर्य का गोचर छठे भाव / Sun in Sixth House पर होगा. इस स्थान पर स्थित होने के कारण आपके संघर्ष का समय होगा पर सफलता भी आपको मिल सकती है. ये समय किसी भी प्रकार की लत से दूर रहना चाहिए क्योंकि लापरवाही के चलते स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. प्रेम संबंधों में दूसरों का हस्तक्षेप आपके लिए कुछ तनाव को बना सकता है. बाहरी संपर्क द्वारा लाभ का अवसर भी मिल सकता है. इस समय कुछ कठोर निर्णय लेने में भी आप आगे रह सकते हैं. मिथुन राशि - मिथुन राशि के लिए सूर्य का गोचर पांचवें भाव / Sun in Fifth House में होगा. इस समय आपकी विचारशैली में अचानक से बदलाव देखने को मिलेगा. चीजों को लेकर जिद भी अधिक हो सकती है लेकिन वरिष्ठ लोगों की मध्यस्थता से चीजें सुधार को पाएंगी. उच्च शिक्षा के लिए आपके प्रयास तेज होंगे लेकिन आप का रुझान रचनात्मक एवं कलात्मकता की ओर अधिक रह सकता है. आपकी बोलचाल की शैली में वाकपटुता का गुण भी मौजूद होगा. संतान पक्ष की ओर से थोड़ा चिंता हो सकती है खासकर उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर माता-पिता कुछ चिंतित हो सकते हैं. कर्क राशि - कर्क राशि के लिए सूर्य का गोचर चतुर्थ भाव / Sun in Fourth House पर होगा. इस स्थान पर सूर्य की स्थिति आपके सुख को प्रभावित करने वाली होगी. घर पर कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. कुछ निर्माण या फिर किसी वस्तु की खरीदारी का विचार भी अभी रह सकता है. आप परिवार की ओर अधिक ध्यान देने वाले होंगे माता के स्वास्थ्य में कुछ कमी होने से थोड़ी चिंता हो सकती है लेकिन स्थिति नियंत्रित रह सकती है. खानपान में बदलाव एवं घूमने फिरने के अवसर भी अभी आपके पास रहेंगे. आपका आर्थिक पक्ष इस समय परिवार एवं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति में अधिक खर्च हो सकता है. सिंह राशि - सिंह राशि के लिए सूर्य का गोचर तीसरे भाव / Sun in Third House पर होगा इस स्थान पर सूर्य की स्थिति आपके परिश्रम को बढ़ाने वाली होगी लेकिन अगर आप इसमें लापरवाही बरतेंगे तो सकारात्मक लाभ पाने में आपको देरी देखनी होगी. इसलिए अभी किसी भी प्रकार का लचीलापन आपके लिए काम में असफलता को भी दर्शा सकता है. कुछ चीजों को लेकर आपको बार-बार प्रयास करने होंगे. स्त्री पक्ष की ओर से आपका लगाव एवं ध्यान अधिक रह सकता है तथा भाई बंधुओं का आप को पूर्ण सहयोग न मिल पाए उसके बावजूद आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयास जरुर अपना रंग दिखाएंगे ओर जल्द ही आपकी महत्ता को दूसरे भी समझेंगे. कन्या राशि - कन्या राशि के लिए सूर्य का गोचर दूसरे भाव / Sun in Second House पर होगा. इस स्थान पर आपके आर्थिक मामले एवं घरेलू मुद्दे मुख्य रुप से होंगे. आपकी वाणी में बदलाव दिखाई देगा इसलिए बोलचाल में ध्यान रखें की क्रोध से बचें अन्यथा दूसरे लोग आपको परेशान करने से लाभ उठा सकते हैं. जितना आप सोच समझ कर आगे बढ़ते हैं उतना ही आपके लिए बेहतर होगा. वरिष्ठ लोगों के साथ आपके संबंध घनिष्ठता को पाएगी. इसी के साथ किसी बैंक या पालिसी इत्यादि में आप धन निवेश का विचार भी करेंगे जो आने वाले समय के लिए सकारात्मक निवेश होगा. तुला राशि - तुला राशि के लिए सूर्य का गोचर / Sun Transit Effects इसी राशि पर होगा इस कारण स्वभाव एवं भावनात्मक स्तर पर बदलाव दिखाई देगा. इस समय पर आप कुछ चीजों को लेकर अधिक उत्सुक भी दिखाई देंगे. क्रोध एवं जिद की भावना भी प्रभावित कर सकती है. अपने आप को लेकर आप काफी सजग दिखाई देंगे. प्रेम संबंधों में आप अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रयास कर सकते हैं. कुछ मित्रों का साथ पाकर आप मौज मस्ती के मूड में दिखाई देंगे. इस समय पर दुस्साहसिक होकर काम करना अनुकूल नहीं होगा जितना शांत रह कर काम करेंगे तो काफी लाभदायक स्थिति भी पाएंगे. वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का गोचर द्वादश भाव / Sun in Twelfth House पर होगा. इस स्थिति के प्रभाव द्वारा बाहरी संपर्क द्वारा काम बनेंगे. यहां खर्चों की अधिकता का समय भी बना हुआ है. इसके सतह ही न चाहते हुए भी कुछ धन यात्राओं पर भी खर्च होगा. नौकरी के क्षेत्र में उच्च अधिकारियों की ओर से कुछ सहयोग होगा. काम की अधिकता के चलते स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल सकता है. जीवन साथी के साथ मतभेद अभी बढ़ सकते हैं संबंधों में गर्माहट कम होने से बेरुखी भी देखने को मिल सकती है. धनु राशि - धनु राशि के लिए सूर्य का गोचर एकादश भाव / Sun in Eleventh House पर होगा. इस स्थान पर आपके आर्थिक लाभ की स्थिति कुछ सकारात्मक हो सकती है. पुराने उधार चुकाने का मौका मिल सकता है. बड़े भाई बंधुओं की ओर से सहयोग मिलने से अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र में गतिविधियां अधिक रह सकती हैं. उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर पाने के कुछ अवसर बनेंगे इसी के साथ काम के क्षेत्र में भी अधिकारियों का सहयोग मिलने से कुछ लाभ मिल सकता है. मकर राशि - मकर राशि के लिए सूर्य का गोचर दशम भाव / Sun in Tenth House पर होगा. आपके काम के क्षेत्र में नए लोगों के साथ मुलाकातें हो सकती हैं. किसी स्त्री पक्ष की ओर से काम के क्षेत्र में गतिरोध अधिक दिखाई दे सकते हैं. इस समय पर राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए नए मौके उभरेंगे. काम को लेकर भाग दौड़ अधिक रह सकती है. विरोधी आपके प्रयासों को खराब करने की कोशिश भी करेंगे लेकिन जरूरी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना चाहिए. कुंभ राशि - कुंभ राशि के लिए सूर्य का गोचर नवम भाव / Sun in Ninth House पर होगा. इस स्थान पर आप अपनी चेतना में नई सोच को देख पाएंगे. आपके आस पास कुछ ऎसे लोगों का आना होगा जो आपके सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्थिति पर असर भी डालेंगे. कामकाज के क्षेत्र में नए स्रोत बनेंगे. अपने साथी को लेकर भी आप थोड़ी चिंता में होंगे. पार्टनरशिप में किए जाने वाले कुछ लाभदायक रह सकते हैं. यात्राओं का समय बन रहा है और घर के वरिष्ठ लोगों की ओर से आप पर अधिक जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं. काम के क्षेत्र में भाग दौड़ होगी लेकिन लाभ भी बनेंगे. मीन राशि - मीन राशि के लिए सूर्य का गोचर अष्टम भाव / Sun in Eight House पर होगा. इस समय पर स्थिति थोड़ी मिले जुले प्रभाव वाली होगी. अष्टमस्थ सूर्य के कारण पूर्ण रुप से चीजों को न कर पाएं. किसी न किसी कारण से व्यवधान भी बने रह सकते हैं. काम के क्षेत्र में सहकर्मियों का बहुत अधिक सहयोग न मिल पाए. साथ ही मानसिक तनाव तथा व्यर्थ की भागदौड़ के चलते थकान रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा अन्यथा चोट या पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं. सरकारी क्षेत्र में इस समय थोड़ा संभल कर आगे बढ़ना उचित होगा. पैतृक संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर बातचीत का दौर लगा रहेगा लेकिन अभी कुछ हल निकल पाने में देरी हो सकती है. Source URL: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/surya-rashi-parivartan

Comentarios


bottom of page