top of page

Raksha Panchami - जानें रक्षा पंचमी तिथि, पूजा विधि और महत्व

Raksha Panchami Date: रक्षा पंचमी पर श्री भैरवनाथ की इस तरह कीजिए आराधना। शर्तिया मिटेंगे आपके सभी कष्ट व पूर्ण होगी समस्त मनोकामना। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाएगी रक्षा पंचमी/Raksha Panchami, इस वर्ष 16 अगस्त को मनाई जाएगी रक्षा पंचमी


पंचमी तिथि प्रारंभ: 15 अगस्त, रात्रि 09:02 से

पंचमी तिथि समाप्त: 16 अगस्त, रात्रि 08:17 तक

रक्षा पंचमी शुभ पूजा मुहूर्त: 16 अगस्त, रात्रि 11:04 से 17 अगस्त, रात्रि 00: 25 तक

रेखा पंचमी व शांति पंचमी के नाम से भी प्रसिद्ध है यह पर्व

मुख्य रूप से भारत के उड़ीसा राज्य में पूरी धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व

रक्षाबंधन/Raksha Bandhan पर रक्षा सूत्र बंधवाने में असमर्थ लोग इस दिन बंधवाते हैं राखी

भगवान शिव के पंचम रुद्रावतार श्री भैरव नाथ को समर्पित है यह त्यौहार

श्री भैरव जी हैं एक बहुत ही शक्तिशाली, प्रचंड व उग्र देवता

रक्षा पंचमी पर ऐसे करें श्री भैरवनाथ जी की पूजा

संध्याकाल में स्नान करके घर के मंदिर की सफाई करें

भगवान श्री भैरव जी की प्रतिमा को काले तिल मिश्रित कच्चे दूध से स्नान कराएं

इसके बाद उन्हें एक गेंदे के पुष्प की माला अर्पित करें

इसके बाद सरसों के तेल का दीपक व धूप प्रज्वलित करें

अब काले आसन पर बैठकर श्री काल भैरव स्तोत्र, भैरव चालीसा का पाठ करें

अब श्री भैरव जी को काली उड़द से बने पकवान या इमरती का भोग लगाएं

अंत में आरती करके अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें

श्री भैरव जी की पूजा से होती है समस्त संकटों से रक्षा

श्री भैरव जी की पूजा से दूर होती हैं दरिद्रता

श्री भैरव जी की पूजा से दूर होती है शत्रु बाधा



Daily Horoscope: जानें कैसा होगा आज आपका दिन



यदि आप अन्य किसी व्रत या त्योहार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है अथवा आज का पंचांग/Today's Panchang जानना चाहते है तो यहा क्लिक करें।


Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/08/raksha-panchami-date-and-time.html

Commenti


bottom of page