Rahu Transit 2022: मेष राशि में प्रवेश करेंगे राहु। राहु 17 मार्च को मेष राशि में प्रवेश (Rahu Transit in Aries) करने जा रहे हैं। ज्योतिष शाष्त्र में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जिसका संबंध शेयर, धार्मिक यात्राएं, विदेश यात्रा (Foreign Travel by birth chart), महामारी, राजनीति से होता है। राहु का मेष राशि प्रवेश से इन राशियों को लाभ और इन्हे नुकसान। आईये जानते है कि किन राशियों को होगा इसका लाभ
मिथुन राशि:
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope) में राहु ग्रह 11वें भाव में गोचर करेंगे
इस अवधि में आय में वृद्धि होने की संभावना है
व्यापार में कोई नई डील फाइनल होने की संभावना है
राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए भी यह अवधी सही है
कर्क राशि:
इस राशि के लिए राहु का गोचर लाभकारी सिद्ध होने वाला है
इस राशि में राहु नवम भाव में गोचर कर रहे हैं
इस अवधि में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा
रेस्टोरेंट, अनाज या खाने- पीने से संबंधित बिजनेस के लोगों के लिए यह अवधी लाभकारी सिद्ध होने वाली है
मीन राशि:
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope) में राहु दूसरे भाव में गोचर करेंगे
इस अवधि में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी
आकस्मिक धन लाभ हो सकता है
वकील, शिक्षक या मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है
यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है, तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/03/rahu-in-aries.html
Comments