May Horoscope 2022: मई का महीना कई राशि वालों के लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने कई बड़े ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं। मई में बुध, मंगल, शुक्र, चंद्र ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। इसी के साथ-साथ साल का पहला चंद्र ग्रहण/Lunar Eclipse भी इस महीने में लगेगा। ग्रहों में होने वाले राशि परिवर्तन का 4 राशि वालों पर बेहद ही शुभ प्रभाव पड़ेगा। इन राशियों के लोगों को करियर से लेकर लव लाइफ तक में सुनहरी सफलता मिलने के आसार रहेंगे। जानते है कि किन राशियों को होगा करियर मे लाभ
तुला राशि: करियर की दृष्टि से ये महीना आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा। इस दौरान प्रॉपर्टी संबंधित धन लाभ हो सकता है (Property Astrology) कारोबार या व्यापार में सफलता मिलेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। पैतृक संपत्ति से धन लाभ हो सकता है। आप इस दौरान बजट और निवेश की योजनाएं बनाएंगे।
मकर राशि: आपको कार्यस्थल में बॉस के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है। दफ्तर में प्रमोशन के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयासों का उचित फल प्राप्त होगा। कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। आप अपनी वाणी से दूसरों को आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने की योजना बन सकती है/Foreign Travel Astrology
कुंभ राशि: करियर के दृष्टिकोण से इस राशि वालों के लिए ये महीना काफी शुभ साबित होगा/Astrology Combinations for Career Growth नौकरी वालों के लिए समय अच्छा है। जो लोग विदेश में नौकरी करने के इच्छुक हैं उनका सपना पूरा हो सकता है। रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है। फ्रेशर्स लोगों को अच्छी नौकरी प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बिजनेस वाले लोगो को भी उनके प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। सरकारी क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा।
मीन राशि: इस राशि वालों के लिए मई का महीना खुशियों भरा साबित होगा। काम में सफलता मिलेगी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। पदोन्नति के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं/Job Promotion as per birth chart साझेदारी के काम में जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा। जो लोग विदेशी कारोबार से जुड़े हैं उनको फायदा होगा।
यदि आप अपनी राशि का मासिक राशिफल/Monthly Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/monthly-horoscope-for-may
Comentários