top of page

Mercury in libra: नवंबर से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध एक प्रभावशाली ग्रह है जो वाणी और बुद्धि के स्वामी है।

2 नवंबर को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे और 21 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे।


इस गोचर का सीधा प्रभाव आपके करियर और बौद्धिक क्षमता पर पड़ सकता है।

बुध ग्रह का तुला राशि में गोचर होने से इन 4 राशि वालों को मिलने वाला है बंपर इनाम-



कर्क- इस राशि में बुध चतुर्थ भाव / Mercury in 4th House में रहेंगे और पारिवारिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। करियर में भी सफलता मिलने की संभावना है। धन लाभ के योग बनेंगे।

कन्या- इस राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। इस दौरान बुध आपके द्वितीय और तृतीय भाव / Mercury in 2nd House में रहेंगे। बुध के इस गोचर से आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और धन लाभ के योग बनेंगे।

मेष- बुध का तुला राशि में गोचर / Mercury Transit in Libra होने से आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। इस दौरान सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक लाभ होने के साथ मान-सम्मान में वृद्धि की संभावना है।

मकर- इस राशि वालों के सभी बिगड़े काम बनेंगे। बुध राशि परिवर्तन / Budh Rashi Parivartan से आपको करियर में सफलता हासिल होगी। हालांकि आर्थिक मामलों में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2021/10/mercury-in-libra.html

Commenti


bottom of page