Gupt Navratri: गुप्त नवरात्रि में करें माँ दुर्गा जी के इन नौ शक्ति रूपों की उपासना पूरी होंगी आपकी पुरी मनोकामना
30 जून से प्रारंभ हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि/Navratri व 08 जुलाई को समाप्त होंगे गुप्त नवरात्रि
गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त - प्रातः 05:26 से सुबह 06:43 तक
गुप्त नवरात्रि घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त - प्रातः 11:57 से दोपहर 12:53 तक
गुप्त नवरात्रि पारण (व्रत खोलने का) मुहूर्त - 09 जुलाई, प्रातः 11:58 से दोपहर 12:53 तक
इस पावन पर्व पर महामाया के नौ शक्तिशाली रूपों की होती है पूजा
शक्ति के उपासकों के लिए बेहद ख़ास है ये गुप्त नवरात्रि का पर्व
माँ दुर्गाजी के ये नौ रूप करते हैं आपकी विभिन्न मनोकामनाओं की होगी पूर्ति
अगर आप भी हैं जीवन की अनेक समस्याओं से परेशान?
तो माँ दुर्गा जी के ये नौ रूप अवश्य करेंगे आपकी समस्याओं का निदान
जटिल रोगों से मुक्ति के लिए माता शैलपुत्री की करें पूजा (Get Health issues solution as per birth chart)
एजुकेशन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति हेतु महामाया ब्रह्मचारिणी की करें पूजा (Select Subject Selection as per birth chart)
आर्थिक समस्याओं से मुक्ति हेतु माँ चंद्रघंटा की उपासना करें
नौकरी व बिजनेस की समस्याओं से मुक्ति हेतु माँ कूष्माण्डा की पूजा करें (Job or Business by birth chart)
पारिवारिक अशांति व घरेलू क्लेश को दूर करने के लिए भगवती स्कंदमाता की पूजा करें
प्रेम व वैवाहिक समस्याओं को दूर करने के लिए माँ कात्यायनी की उपासना करें
शत्रु बाधा, भय, नज़रदोष व जादू-टोने को दूर करने के लिए माँ कालरात्रि की पूजा करें
संतान से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए माँ महागौरी की पूजा करें
आकस्मिक दुर्घटनाओं व समस्त संकटों से रक्षा हेतु माँ सिद्धिदात्री जी की पूजा करें
यदि आप ऐसे किसी अन्य त्योहार/Festival या व्रत/Vrat की जानकारी प्राप्त करना चाहते है अथवा आपकी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/06/gupt-navratri.html
Comments