Dominating Zodiac Sign: कितना भी प्रयास कर लें, किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ पजेसिवनेस भी आ ही जाती है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का अध्ययन किया जाता है। इन 12 राशियों में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनमें जन्में लोग दूसरों के मुकाबले अपने पार्टनर पर अधिक हक जमाते हैं। कुल मिलाकर उनका व्यवहार काफी डॉमिनेटिंग रहता है। जानिये कौन-सी हैं यह चार राशियां जिनकी गिनती डॉमिनेटिंग नेचर में होती है –
वृषभ राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope) के लोग बेहद ही ज्यादा डॉमिनेटिंग होते हैं। वह चाहते हैं कि हर कोई इनके हिसाब से चले और उनको ही बात मानें। अपने पार्टनर से भी इनकी यही उम्मीद रहती है। इनके अधिक पजेसिवनेस की वजह से कई बार इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर के साथ लड़ाई भी हो जाती है।
कन्या राशि: कन्या राशि (Gemini Daily Horoscope) के लोग बेहद ही प्रैक्टिकल होते हैं। वह अपने पार्टनर के प्रति काफी पजेसिव होते हैं, हालांकि अपनी जलन और पजेसिवनेस से भी यह प्रैक्टिकली ही डील करते हैं। इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को दबाना अच्छी-तरह से जानते हैं और साथ में अपनी भावनाओं के कारण दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचते हैं। इस राशि के लोग दिल के बेहद ही साफ होते हैं और इनका यही स्वभाव इनके पार्टनर को काफी पसंद आता है।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope) के लोग किसी भी काम को करने में अपनी पूरी जी-जान लगा देते हैं। इस राशि के लोगों का स्वभाव काफी चालाक किस्म का होता है। यही कारण है की वह अपने साथी पर भी पूरा कंट्रोल रखते हैं या रखने की चाहत रखते हैं। अपने रिश्ते में यह किसी का भी दखल बर्दाश्त नहीं करते।
कुंभ राशि: कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope) के लोग अपनी बात मनवाने में माहिर होते हैं और यही कारण है की वह अपने पार्टनर पर हमेशा हावी रहते हैं। इस राशि के लोग अपने पार्टनर को हमेशा काबू में रखते हैं।
वर्ष 2022 की भविष्वाणी / Horoscope 2022 Predictions या जीवन के अन्य पहलू जैसे, करियर (Career Astrology), बिजनेस (Business Horoscope), मैरिज के संबंध में जानकारी के लिए यहा क्लिक करें।
Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2021/12/dominating-zodiac-sign-4.html
Comments