top of page

Budh Margi 2023 - इन राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Mesh Rashi me Budh: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अस्त और उदय होने की स्थिति को बड़ी ही बारीकी से देखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका असर राशियों के साथ देश एवं विदेश में हो रही घटनाओं पर भी पड़ता है।

31 मार्च को बुध मेष राशि में प्रवेश/Mercury Enter in Aries कर चुकें है और 7 जून तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इन 3 राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इतना ही नहीं, अपार धनलाभ के योग भी बन रहे हैं। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत अब चमकने वाली है, क्योंकी 15 मई से बुध मार्गी/Budh Margi होने जा रहे है


मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा। बता दें कि बुध इस मेष राशि के लग्न भाव में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, आपके आत्मविश्वास में वृद्दि होगी। वहीं, इस समय अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है। अगर नौकरी करते हैं तो कार्यक्षेत्र में सुधार आएगा। वहीं, पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, तो अच्छा सफलता हासिल होगी।


मिथुन राशि

बता दें कि बुध ग्रह का ये राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। बुध आपकी राशि के स्वामी हैं वहीं ये आपकी कुंडली/Kundli के 11 वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। आर्थिक मामलों के लिए भी ये समय उत्तम रहेगा। नौकरी और व्यापार में भी खूब लाभ कमाएंगे। निवेश में भी इस समय खूब धनलाभ होगा। इस अवधि में स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी से धनलाभ के योग है।


धनु राशि

इस समय बुध ग्रह का गोचर धनु राशि वालों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। बुध आपकी राशि के पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस समय संतान के इच्छुक लोगों को संतान की प्राप्ति हो सकती है। संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकता है। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है/Job Promotion Yog in Kundli इस समय आपके अधिकारों में भी वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों में भी ये समय बेहतरीन साबित होगा।


यदि आप अपनी राशि में बुध मार्गी का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/Weekly Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।


Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/mesh-rashi-me-budh-margi

Comments


bottom of page