top of page

Bajrangi Dham Astro: इन 4 राशियों पर हनुमान जी की रहती है विशेष कृपा

  • rajeshseo121
  • Jan 14, 2022
  • 2 min read

Bajrangi Dham Astro: इन 4 राशियों पर हनुमान जी की रहती है विशेष कृपा, नहीं होगी धन दौलत की कमी

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। हनुमान जी की कृपा से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं खुद समाप्त हो जाती हैं। साथ ही बजरंग बली की कृपा से हर मनोकामना भी पूरी होती है। चलिए जानते हैं कि कौन सी है वह 4 लक्की राशियां -


मेष: ज्योतिष के मुताबिक मेष राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। मेष राशि के लोगों की इच्छाशक्ति के सामने पहाड़ भी छोटा लगता है। इस राशि में जन्मे लोग चतुर और बुद्धिमान होते हैं। इसके साथ इस राशि के लगों को जीवन में हनुमान जी कभी धन का अभाव नहीं रहने देते।


सिंह: सिंह राशि वालों के करियर/Career Astrology में अच्छा मुकाम हासिल करने में हनुमान जी सहायक होते हैं। इस राशि पर हनुमान जी हमेशा मेहरबान रहते हैं। साथ ही इस राशि के लेगों के जीवन में संकटों से हनुमान जी रक्षा करते हैं। साथ ही साथ धन के संबंध में कभी भी सिंह राशि वालों को परेशानी नहीं होती।


वृश्चिक: हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि वालों के जीवन में ना के बराबर बाधाएं आती हैं। साथ ही इस राशि वालों को हनुमान जी बड़े-बड़े संकटों से पार लगाते हैं। इसके अलावा नौकरी और व्यापार में भी तरक्की होती रहती है जिससे घर में लक्षमी का आगमन कभी भी कम नहीं होता।


कुंभ: कुंभ राशि वालों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। इस राशि वालों की नौकरी और बिजनेस (Job or Business as per birth chart) की तरक्की में हनुमान जी हमेशा सहायक होते हैं। इसके साथ इस राशि के लोग जीवन में खूब मान-सम्मान पाते हैं।


अगर आप अपनी राशि का वार्षिक राशिफल/Horoscope 2022 Predictions पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।


Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/01/bajrangi-dham-astro.html

Kommentare


Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2023 by Train of Thoughts. Proudly created with Wix.com

bottom of page