7 अक्टूबर से शुरु होने वाले शारदीय नवरात्रों के साथ आरंभ होता है। आश्विन मास के ये नवरात्र होते हैं बहुत ही खास. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि / Sharadiya Navratri की घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 7 अक्टूबर 2021 को बृहस्पतिवार के दिन प्रात:काल 06:17 मिनट से आरंभ होगा और 07:07 तक रहेगा. माता का आगमन पालकी की सवारी पर होगा तथा माता की विदाई का वाहन हाथी होगा.
आश्विन घटस्थापना शुभ मुहूर्त, समय और तिथि
आश्विन घटस्थापना बृहस्पतिवार, अक्टूबर 7, 2021 को
घटस्थापना मुहूर्त - 06:17 ए एम से 07:07 ए एम
घटस्थापना अवधि - 50 मिनट
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:45 से 12:32 तक
अभिजित मुहूर्त अवधि - 47 मिनट
पुजा की मुहूर्त, समय और तिथि जानने के लिऐ Today's panchang / पंचांग यहा क्लिक करे।
आप हमारे वेबसाईट पर नवरात्रि साप्ताहिक राशिफल भी जान सकते है।
Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2021/10/sharadiya-navratri-2021_6.html
Comentarios