top of page

Sharadiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि पुजा उपासना का महत्वपूर्ण समय

7 अक्टूबर से शुरु होने वाले शारदीय नवरात्रों के साथ आरंभ होता है। आश्विन मास के ये नवरात्र होते हैं बहुत ही खास. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि / Sharadiya Navratri की घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 7 अक्टूबर 2021 को बृहस्पतिवार के दिन प्रात:काल 06:17 मिनट से आरंभ होगा और 07:07 तक रहेगा. माता का आगमन पालकी की सवारी पर होगा तथा माता की विदाई का वाहन हाथी होगा.



आश्विन घटस्थापना शुभ मुहूर्त, समय और तिथि

  • आश्विन घटस्थापना बृहस्पतिवार, अक्टूबर 7, 2021 को

  • घटस्थापना मुहूर्त - 06:17 ए एम से 07:07 ए एम

  • घटस्थापना अवधि - 50 मिनट

  • घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:45 से 12:32 तक

  • अभिजित मुहूर्त अवधि - 47 मिनट


पुजा की मुहूर्त, समय और तिथि जानने के लिऐ Today's panchang / पंचांग यहा क्लिक करे।


आप हमारे वेबसाईट पर नवरात्रि साप्ताहिक राशिफल भी जान सकते है।

Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2021/10/sharadiya-navratri-2021_6.html

Comentarios


bottom of page