top of page

Ganesh Festival - गणेश चतुर्थी पर बन रहे 5 राजयोग

वैदिक ज्योतिष अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन लोग गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं और घर पर गणेश जी की मूर्ति का स्थापना करते हैं। वहीं इस बार गणेश चतुर्थी/Ganesh Chaturthi के शुभ मौके पर 5 राज योग का निर्माण होने वाला है। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। वहीं 3 राशियों के लिए यह योग बेहद शुभ रहने वाला है।

जानिए कौन से बन रहे हैं राजयोग

वैदिक पंचांग/Panchang के अनुसार इस साल गणपति के जन्म काल के समय वीणा, वरिष्ठ, उभयचरी और अमला नाम के योग बन रहे हैं। इन पांच राजयोगों के बनने से इस बार गणेश चतुर्थी बेहद शुभ रहेनी वालि है। साथ ही इन योंगों को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए ये योग बनने से कुछ राशियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं


कर्क राशि: गणेश भगवान के आशाीर्वाद से आप लोगों को व्यापार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आप कई माध्यम से धन कमाने में कामयाब रहेंगे। साथ ही आपको कारोबार में आकस्मिक के योग बन रहे हैं। वहीं बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल कर सकते हैं साथ ही इस समय आप साझेदारी के काम से अच्छा धन कमा सकते हैं। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय बेहतर साबित हो सकता है।


वृश्चिक राशि: आप लोगों को गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी, जिससे आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी पदोन्नती भी हो सकती है (Job Promotion as per birth chart) वहीं इस दौरान आपके व्यापार का भी विस्तार हो सकता है। साथ ही व्यावसायिक नए संबंध बनने से अच्छे ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। साथ ही बॉस और साथियों का आपको सहयोग मिलेगा। इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं।


तुला राशि: गणेश जी के आशीर्वाद से आप लोगों को भाग्य का साथमिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय आप इनकम के नए- नए माध्यम से धन कमाने में सफल रहेंगे। साथ ही जिन लोगों का करियर मीडिया, फिल्म, संगीत से जुड़ा हुआ है उनको यह समय बेहतर साबित हो सकता है (Career Growth as per birth chart) कार्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। इस समय जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। वहीं इस समय आपको राज सत्ता की प्राप्ति हो सकती है।


Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/ganesh-festival-special-horoscope

Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2023 by Train of Thoughts. Proudly created with Wix.com

bottom of page