top of page

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण से इन राशियों को होगा लाभ

unar eclipse 2023: इस साल शरद पूर्णिमा के दिन यानी 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और यह ग्रहण 28 अक्टूबर को देर रात 01:05 मिनट से शुरू होगा और 29 अक्टूबर को 02:24 मिनट पर समाप्त होगा।

इस बार चंद्र ग्रहण मेष राशि/Aries Horoscope में लगने वाला है और इस दिन गजकेसरी योग के साथ रवि योग, बुधादित्य योग, शश योग और सिद्धि योग भी लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण लगने से कुछ राशियों पर अशुभ तो कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ लाभदायक रहेगा

मेष राशि

धन लाभ होने की पूरी संभावना है

लंबे समय से अटके हुए काम जल्द पूरे होंगे

स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं/Health Prediction using horoscope

आपको अधिक परिश्रम करना पड सकता है


वृषभ राशि

बिजनेस में आप नए ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं

आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी/Finance Horoscope 2024

करियर में तरक्की के शुभ संयोग बन रहे हैं

आपको पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी


मिथुन राशि

व्यवसाय में लाभ के योग बन रहें हैं

इस दौरान आपको आरोग्य की प्राप्ति होगी

माता पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे

आपके लिए आय के नये स्तोत्र खुल सकते है


सिंह राशि

इस दौरान आपको धन धान्य की कमी नहीं होगी

विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है

कोर्ट कचहरी के मामलों में आपकी विजय होगी/Astrology Remedies for Court Cases

पारिवारिक और वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा


धनु राशि

इस ग्रहण के बाद आपको लाभ ही लाभ मिलने वाला है

करियर में ग्रोथ और लाइफ में सक्सेस जल्द ही मिलेगी/Career Growth as per birth chart

लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिल सकती है


कुंभ राशि

विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं/Foreign Travel Prediction by birth chart

पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा

अविवाहित लोगों के लिए विवाह के शुभ योग बन रहे हैं

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आपको राहत मिलेगी


Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2023/10/chandra-grahan-2023_01708856815.html

コメント


bottom of page